Crime ठगों का बाप निकला ये अनपढ़ दुकानदार, 'Master Chat AI' के जरिए की करोड़ों की ठगी, पुलिस भी रह गई सन्न

बिलासपुर. बिलासपुर में मोबाइल एप्लिकेशन मास्टर चैट एआई के जरिए ठगी का बड़ा खेल सामने आया है. तीन सौ से ज्यादा लोग अब तक इस ठगी के शिकार हो चुके हैं, ठगों ने बड़े रिटर्न और प्रॉफिट का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है. शहर के आस पास मोहल्लों और कालोनियों में इनका गिरोह सक्रिय है. सबसे खास बात बिलासपुर में इसका मास्टरमाइंड एक अंडा भजिया दुकान का संचालक है. दरअसल, डिजीटल युग में सबके हाथ में मोबाइल है. ऐसे में जालसाज और ठग इसे अपने फायदे के लिए जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन, ऐप और साइट के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं. बिलासपुर में एक ऐसे ही डिजिटल फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला इस समय जमकर चल रहा है. जहां मास्टर चैट एआई मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए गिरोह लोगों को जमकर चुना लगा रहा है. इसके जरिए पहले लोगों से मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल कराया जाता है, जिसके रिवार्ड के रूप में उन्हें कुछ पैसे भी मिलते हैं. इसके बाद बड़े रिटर्न, प्रॉफिट की स्कीम बताकर लोगों से पैसे इन्वेस्ट कराए जाते हैं. इतना ही नहीं एप्लिकेशन को सर्कुलेट करने और लोगों को जोड़ने पर भी एक्स्ट्रा प्रॉफिट का झांसा दिया जा रहा है. बाकायदा वाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को इसके इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं. बिलासपुर में 300 से ज्यादा लोग अब तक इससे जुड़ चुके हैं. परिवार का हर सदस्य प्रॉफिट व बड़े रिटर्न के लालच में इससे जुड़ रहा है.

Related Post

Comment

  • author
    27 Aug 2019
    Tomas Mandy

    Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius

    1. author
      27 Aug 2019
      Britney Millner

      Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius

  • author
    27 Aug 2019
    Simon Downey

    Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius

Leave a reply